मुर्ख गधा की कहानी Foolish donkey story in hindi

Foolish donkey story in hindi

काफी समय पहले एक गधा जंगल में रहता था,एक दिन वह ऐसे ही जंगल में सो रहा था तभी उसके दिमाग में अजीब तरह के ख्याल आने लगे उसने सोचा ऐसा ना हो की धरती हिलने लगे और भूकंप आ जाए

Foolish donkey story in hindi
Foolish donkey story in hindi

उसके मन में तरह-तरह के ख्याल आ रहे थे,वह बहुत तेज डर रहा था तभी अचानक आवाज आई और उस आवाज के बाद वहां के पेड़ पौधे हिलने लगे उस गधे ने सोचा कि जरूर ही भूकंप आने वाला है वह बहुत ही तेजी से इधर-उधर भागने लगा,रास्ते में उसको एक और गधा मिल गया उसने उस गधे से भी कह दिया कि भागो भागो भूकंप आने वाला है वह गधा भी डर की वजह से बहुत ही तेज भागने लगा और चिल्लाने लगा उसने और भी अपने साथियों से कह दिया इस तरह से धीरे धीरे बात पुरे जंगल में फैल गई जंगलों के जानवरों के साथ में पशु पक्षियों तक यह बात फैल गई.

सभी डर के मारे इधर उधर भागने लगे और तरह-तरह की आवाज निकालने लगे जब यह बात जंगल के राजा शेर के पास पहुंची तो उसने सोचा चलो चल कर देखते हैं उसने सभी जानवरों से पूछा कि तुमको पता कैसे लगा कि भूकंप आने वाला है तब सभी जानवरों ने एक दूसरे से पूछा और बाद में पता लगा कि उस गधे ने सभी से कहा था कि भूकंप आने वाला है.

शेर ने उस गधे से पूछा कि तुम्हें कैसे पता लगा कि भूकंप आने वाला है तब उस गधे ने शेर से कहा कि पास मैं ही बहुत सारे पेड़ पौधे हिल रहे थे और जमीन से एकदम बहुत तेजी से आवाज आई,शेर ने कहा तू मुझे उस स्थान पर ले चल जहां पर जमीन हिल रही थी तब गधा उस शेर को उस स्थान पर ले गया जहां पर वह सो रहा था.

शेर ने चारों तरफ देखा तो उसने देखा कि पास में ही एक बहुत बड़ा नारियल गिरा पड़ा हुआ था उस नारियल के गिरने से जरूर ही पेड़-पौधे हिले होंगे और आवाज भी आई होगी और गधे ने सोचा कि भूकंप आने वाला है इस तरह की बातों का पता चलने के बाद शेर ने उस गधे सै कहा कि कुछ भी कहने से पहले हमें सोचना चाहिए उसका निरीक्षण करना चाहिए आज तुम्हारी वजह से जंगल के जानवर परेशान हुए.

दोस्तों यह तो गधा था जो बेवकूफ बन गया और उसने पुरे जंगल वासियों को परेशान कर दिया इसी तरह कुछ लोगो के जीवन में भी कभी-कभी कुछ ऐसा ही होता है जब भी कोई बात पता लगती है तो उसको पूरी तरह से जाने बिना उसको अपने दोस्त यारों में बताते रहते हैं कहीं ऐसा ना हो कि ऐसे लोग भी गधे की तरह मूर्ख बन जाएं और लोग मजाक उड़ाएं इसलिए जिंदगी में कभी भी किसी भी बात को बिना जाने नहीं कहना चाहिए.

अगर आपको हमारी पोस्ट Foolish donkey story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट कर यह बताएं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *