नाना पाटेकर की जीवनी Nana patekar biography in hindi

Nana patekar biography in hindi

Nana patekar biography in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज मैं आपको जिस इंसान के बारे में बताने वाला हूं वाकई में वह ऐसे महान इंसान हैं जो हमेशा दूसरों के बारे में सोचते हैं वह किसानों की मदद करते हैं वह फिल्मी दुनिया के एक ऐसे हीरो हैं जिनकी आवाज को सुनकर अच्छे अच्छे थर-थर कांपने लग जाते है.

वो जो भी बोलते हैं एक दम सच बोलते हैं हर कोई उनकी आवाज सुनकर घबरा जाता है उनके रोल को हर कोई पसंद करता है क्योंकि उनकी आवाज में दम है तो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं नाना पाटेकर के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में एक बहुत बड़ी पहचान बनाई है और बहुत सी फिल्मों में काम करके हमारा मनोरंजन किया है चलिए पढ़ते है इनके जीवन की कहानी को.

Nana patekar biography in hindi
Nana patekar biography in hindi

image source- https://commons.wikimedia.org/wiki

नाना पाटेकर जी का जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र के मुरुड जंजीरा में हुआ था इनके पिता का नाम दिनकर पाटेकर एवं माता का नाम संजना बाई पाटेकर था.इनके पिता एक कपड़े के व्यापारी थे और उनकी माता एक ग्रहणी जी जो घर का कामकाज करती थी.नाना पाटेकर जी कम उम्र के थे तभी इनके पिता को अपने व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान हुआ जिस वजह से इन्हें अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचना पड़ी और इनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो गई.यहां तक की दो वक्त के खाने के लिए लाले पड़ गए तभी अपने बचपन में ही नाना पाटेकर जी ने काम करना शुरू कर दिया उन्होंने फिल्मों के पोस्टर गली-गली में जाकर बेचना शुरू कर दिया.

वो रोज लगभग 10 किलोमीटर चलते थे और अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.नाना पाटेकर जी को इस काम के बदले एक वक्त का खाना और महीने में ₹35 मिलते थे.नाना पाटेकर जी ने अपने जीवन में बहुत स्ट्रगल किया लेकिन उन्हें शुरू से ही शौक था स्टेज शो करने का.उन्होंने बचपन से ही कुछ नाटकों में भाग लिया और वह लगातार मेहनत करते गए इसी बीच इनकी शादी नीला कांति से हुई लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी और इन दोनों के बीच में तलाक हो गया उनका एक बच्चा भी है जिसका नाम है मल्हार.

इधर उन्होंने अपने नाटकों में खूब मेहनत की और लोगों को इनकी एक्टिंग पसंद आने लगी तभी मुजफ्फर अली नाम के डायरेक्टर की नजर नाना पाटेकर जी पर पड़ी और उन्होंने नाना पाटेकर जी को गमन फिल्म में ले लिया.ये फिल्म ज्यादा तो नहीं चली लेकिन फिर भी नाना पाटेकर का रोल लोगों को पसंद आया इसके बाद नाना पाटेकर जी ने और भी बहुत सारी फिल्में बनाई जिसमें नाना पाटेकर जी की भूमिका को लोगों ने सराहा.फिल्मों में इनके दिए गए डायलॉग और इनके बोलने के अंदाज को लोगों ने बेहद पसंद किया.

उन्होंने द जंगल बुक,वेलकम बैक, तिरंगा, राजनीति,डरना मना है,शक्ति,खामोशी,परिंदा, भूत,तुम मिलो तो सही जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया और इन फिल्मों में सबसे खास बात यह थी कि नाना पाटेकर जी के डायलॉग और उनकी एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया क्योंकि उनकी एक्टिंग एकदम रियल लगती है वास्तव में ऐसे अभिनेता बॉलीवुड में हमारा मनोरंजन करने के लिए बहुत ही कम है उन्होंने फिल्मी दुनिया में बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है

इस वजह से इन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार,फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार और सहायक अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.नाना पाटेकर जी को किसानों की मदद करना बहुत पसंद है उन्होंने किसानों की मदद करने के लिए नाम एनजीओ चलाया है जो किसानों की मदद करता है इसके अलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ भी वो हमेशा खड़े रहते हैं.नाना पाटेकर जी एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेता के साथ में एक बहुत ही बेहतरीन सामाज सुधार करने वाले समाज सुधारक हैं.
इनके डायलॉग बहुत ही फेमस हैं

चलिए पढ़ते है कुछ फिल्मों के इनके डायलॉग

तिरंगा-कौन सा कानून कैसा कानून
अपना तो उसूल है पहले लात फिर बात उसके बाद मुलाकात.

Krantiveer-आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने, यह मुसलमान का खून है और हिंदू का खून है बता इसमें मुसलमान का कौन सा और हिंदू का कौन सा है बता
वेलकम-लोग बहुत बदमाश होते हैं शराफत की जुबान नहीं समझते.

दोस्तों वाकई में नाना पाटेकर जी की एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है उनके डायलॉग बहुत ही फेमस है हमें उम्मीद है कि नाना पाटेकर जी आगे भी हमारा इसी तरह से मनोरंजन करते रहेंगे।

Related- परेश रावल का जीवन परिचय Paresh rawal biography in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Nana patekar biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Nana patekar biography in hindi कैसा लगा.इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *